
राज्य में आयकर विभाग में बड़ा बदलाव, अपना नाम खोजने में जुटे आयकर निरीक्षक और उनके शुभचिंतक




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राज्य में आयकर विभाग में बड़ाव बदलाव हुआ है। पूरे राज्य में आयकर विभाग में असर पड़ेगा। 469 आयकर निरीक्षकों के तबादला सूची जारी की गई है। 20 पन्नों की इस सूची में अपना नाम खोजने में आयकर निरीक्षक जुटे हुए है।
बताया जाता है कि 22 नवंबर तक आयकर निरीक्षक अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होंगे और 25 नवम्बर तक नया पदभार संभालेंगे। यहआदेश पीसीसीआईटी सुमन्त सिंहा की अनुसंशा पर जारी हुए है।



