
बीकानेर डीजे भाटी ने जमानत की खारिज, वापिस थाने भेजी फाइल, एसपी को किया निर्देशित


















खुलास न्यूज़, बीकानेर। बात एक फौजदारी प्रकरण की है। आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदनमोहन भाटी ने चोरी के मामले में आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। साथ ही डीजे ने इस मामले की फाइल को वापिस थाने भेज दी। इस मामले को लेकर डीजे ने एसपी को निर्देशित किया कि पुलिस द्वारा केवल पुराने मुकदमों का उल्लेख कर दिया जाता है, लेकिन वर्तमान स्थिति का कोई जिक्र नहीं होता। इस कारण न्यायालय को आदेश देते वक्त हवाला देने में कठिनाई आती है। जिले के समस्त थानाधिकारियों को आदेश की पालना के निर्देश जारी करने के लिए एसपी को निर्देशित किया है। साथ ही पालना रिपोर्ट 20 नवंबर तक पेश करने के लिए भी निर्देश जारी किए है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |