
बीकानेर : दारू के लिए पैसे नहीं देने पर फोड़ दिया सिर, तीन नामजद, जांच में जुटी पुलिस


















खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दारू के लिए पैसे नहीं देने पर युवक का सिर फोडऩे और हजारों रूपए छीने लेने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। यह घटना बुधवार रात्रि 9 बजे दीनदयाल सर्किल की बताई जा रही है। पीडि़त आन्नद पुत्र जगदीश वाल्मीकि उम्र 25 निवासी विनोबा बस्ती हाल रेलमाता कॉलोनी की रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने आरोपित आलोक,सुमित व आलोक की मौसी का लडके के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
परिवादी ने दी रिपोर्ट में बताया कि कल रात को वह दस हजार रूपए देने के लिए अपने घर से विनोबा बस्ती आया। इस दौरान दीनदयाल सर्किल पर लगभग 9 बजेे के आसपास आरोपी मिल गए। आरोपियों ने सिगरेट पीने के बहाने से प्रार्थी को रोक लिया और बातचीत करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने प्रार्थी से शराब के लिए पैसे मांगे जब प्रार्थी ने पैसे नही दिए तो आरोपियों ने पहले तो गाली गलौच की ओर बाद में पास में पड़ी बीयर की बोतल सिर पर में मार दी। आरोपियों ने प्रार्थी के साथ लात,थाप-मुक्कों से मारपीट करते हुए 10 हजार रूपए भी छीन लिए। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि राकेश कुमार को सौंपी गई है।

