
ब्रेकिंग- नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गिरोह का किया पर्दाफाश


















– सीआई फुलचंद शर्मा मय टीम की बड़ी कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने निर्देश पर शहर में दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नयाशहर में टीम का गठन किया गया। नयाशहर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा मय टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने अभियुक्त राहुल राव पुत्र शंभुराम जाति भाट उम्र 19 साल निवासी धीरज कॉलोनी गेमना पीर रोड पुलिस थाना नाल बीकानेर को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया। दौराने अनुसंधान मुकदमा हाजा के वजह सबुत मोटरसाइकिल सहित शहर में अन्य स्थानों से चुराई गई कुल 9 बाइक बरामद की गई। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम में
उपनिरीक्षक संदीप पूनिया, हैडकांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कानि. लखविन्द्र सिंह, योगेन्द्र, वासदुवे, मनोज की अहम भूमिका रही।

