
237 दिन बाद बाबा श्याम ने दिए दर्शन, पहले दिन 1908 श्रद्धालुओं ने लगाई दरबार में धोक





सीकर। 237 दिन बाद बुधवार को बाबा श्याम ने भक्तों को दर्शन दिए। बाबा श्याम के श्रृंगार के बाद मंदिर के पट सुबह आठ बजे खोले गए। पहले दिन चार चरणों में 1908 श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में धोक लगाई। इससे पूर्व दर्शनों के लिए बाबा श्याम की वेबसाइट रात्रि 10.15 बजे लाॅन्च की गई। श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान व कमेटी के मंत्री श्यामसिंह चौहान ने वेबसाइट का शुभारंभ किया। श्याम भक्तों ने http://www.shrishyamdarshan.in वेबसाइट पर दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार एक दिन में 2600 हजार श्रद्धालु 4 चरणों में बाबा श्याम के दर्शन कर सकते हैं।
प्रथम चरण में सुबह 8 से 9 बजे तक 400, दूसरे चरण में 10 से 12 बजे तक 800, तीसरे चरण में शाम 4 से 6 बजे तक 800 व अंतिम चरण में रात 8 से 9.30 बजे तक 600 भक्त दर्शन कर सकेंगे। स्थानीय लाेगाें के लिए सुबह नौ से 10 बजे तक दर्शनों की व्यवस्था रहेगी। मंदिर खुलने के बाद भी 10 वर्ष के बच्चे व 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रतापसिंह चौहान ने कहा कि हर माह के प्रत्येक रविवार और शुक्ल पक्ष की एकादशी, द्वादशी को भक्तों के दर्शनार्थ बाबा श्याम के मंदिर के कपाट नहीं खुलेंगे।




