[t4b-ticker]

महिलाओं को डराकर ऑपरेशन कर देता था डॉक्टर, कोर्ट ने सुनाई 465 साल जेल की सजा

अमेरिका के वर्जीनिया में एक डॉक्टर को मरीजों की गैरजरूरी ऑपरेशन करने के लिए 465 साल जेल की सजा सुनाई गई है. आरोप है कि गायनोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ऐसे मरीजों का भी ऑपरेशन कर देता था जिसे ऑपरेशन की जरूरत नहीं होती थी.

अमेरिका के न्याय विभाग ने सोमवार को मरीजों पर सर्जरी कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में डॉ. जावेद पेरवेज़ को दोषी ठहराया. कोर्ट ने माना कि डॉक्टर ने निजी और सरकारी बीमा कंपनियों को लाखों डॉलर का बिल देकर खूब पैसे बनाए. कम से कम 2010 के बाद से उनके इस काम में काफी तेजी आ गई थी.

अदालत के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उन्होंने गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराने के लिए प्रेरित किया. वैकल्पिक अपरिवर्तनीय नसबंदी के उन्होंने प्रतीक्षा अवधि का उल्लंघन किया. इसके बदले उन्होंने हजारों डॉलर की बीमा कंपनियों को बिल दिया जो उन्होंने गैर जरूरी रूप से किया था.

Join Whatsapp