
खुलासा अपील : कोरोना में त्योहार, सुरक्षा का ध्यान रखें व्यापारी और खरीददार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच पांच दिवसीय दीपोत्सव का महापर्व शुरू होने वाला है। ऐसे में हर किसी को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। हर्ष और उल्लास के त्योहार में बाजार भी ग्राहकों की आवभगत के लिए तैयार है। इस मुश्किल भरे दौर में कई व्यापारी ऐसे भी हैं जो सरकारी गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहे है और स्वयं के साथ लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे है। साथ ही कई लोग मास्क और दो गज दूरी बनाए रखे हुए है। यह बात दीगर है कि कई जगहों पर आज भी लापरवाही जारी है।
इस संकट की घड़ी में खुलासा न्यूज़ जिलेवासियों से अपील करता है कि इस शुभ पर सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना के लिए जारी की गई सरकारी एडवाइजरी का सुनिश्चित पालन करें। बीकानेर में कोरोना का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी स्थिति भयावह बनी हुई है। इसलिए अभी मास्क ही वैक्सीन है।




