
बीकानेर : अगर आपके क्षेत्र में पटाखे बिक रहे है तो बताइए, तुरंत होगी कार्यवाही, कलक्टर ने जारी किए निर्देश





आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 एडवाइजरी की पालना हों सुनिश्चित- मेहता
जिला कलेक्टर मेहता ने वीसी के जरिए दिए निर्देश
बीकानेर । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सभी उपखंड अधिकारियों को पंचायती राज चुनाव और दीपावली के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता, कोरोना एडवाइजरी के अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर मेहता ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के उपखंड अधिकारियों और तहसीलदार के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रहे इसके लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर ली जाए और इस बारे में उच्च स्तर पर सूचना भिजवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, बैठने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहे। केंद्रों के बाहर परिसर में प्रकाश की व्यवस्था हो,साथ ही दिव्यांगजन और बुजुर्ग मतदाताओं के बैठने के लिए भी पृथक से व्यवस्था हो तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर रहे। मेहता ने कहा कि कोविड-19 रोकथाम के मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्यय रूप से उपलब्ध हों।
मतपत्र की प्रूफ्रेडिंग स्वयं करें एसडीएम
जिला कलेक्टर ने कहा कि मतपत्र की प्रूफ रीडिंग स्वयं उपखंड अधिकारी करेंगे।मतपत्र में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रहनी चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की कठोरता से पालना सुनिश्चित हों इसके लिए अधिकारी अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं। यदि कहीं भी भोज, जुलूस, रैली आयोजित होने की सूचना मिले तो तुरंत एक्शन लें। समस्त निर्देशों की तुरंत पालना सुनिश्चित की जाए।
ग्रामीण क्षेत्र में ना सजे आतिशबाजी की दुकानें
मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय करते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की सख्ती से पालना करवाएं ।यदि कोई दुकानदार पटाखे बेचता हुआ मिले तो उस पर जुर्माना लगाएं।किसी भी परिस्थिति में पटाखों की दुकानें नहीं लगनी चाहिए।
ग्राम स्तरीय कमेटियों को पुनः सक्रिय करें
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड रोकथाम व चुनाव के मद्देनजर ग्राम स्तरीय कमेटियों को पुनः सक्रिय किया जाए । इन समस्त कार्यों में ग्राम स्तरीय कमेटियों के सदस्यों का सहयोग लें। इस संबंध में सूचना कलेक्टर कार्यालय को भेजें। जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में कोविड-19 स्थिति की रोजाना समीक्षा करें तथा होम आइसोलेट लोगों के घरों के बाहर चेतावनी चस्पा करने के साथ-साथ दवा आदि का वितरण सुनिश्चित करवाएं।
बाजारों में भीड़भाड़ ना हो, नियमित करें भ्रमण
जिला कलेक्टर ने कहा कि दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़-भाड़ की संभावना के मद्देनजर कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए उपखंड अधिकारी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नियमित भ्रमण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों से समझाइश करें । इस कार्य में पुलिस को साथ रखें और यदि समझाइश के बावजूद नियमों की पालना नहीं हो रही हों तो चालान काटें। जिला कलेक्टर ने विजिट की प्रतिदिन रिपोर्ट अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर को देने के भी निर्देश दिए।
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में करें निरीक्षण
जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सभी उपखंड अधिकारी नियमित रूप से संबंधित अधिकारियों के साथ मिठाई आदि की दुकानों पर निरीक्षण करेंगे और फूड इंस्पेक्टर के साथ सैंपल लिए जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को गुणवत्ता युक्त सामग्री मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा।
वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने के लिए जिला कलेक्टर ने आधार कार्ड का ई मित्र केंद्रों पर जाकर सीडिंग करवाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गोरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर ) सुनीता चौधरी ,बीकानेर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, एसीपी सत्येंद्र सिंह राठौड़ , रसद अधिकारी भागुराम महला उपस्थित रहे।
दुकानदार पटाखे बेचता हुआ मिले तो उस पर जुर्माना लगाएं।




