[t4b-ticker]

सावधान : अपने फ़ोन से तुरंत हटाएं ये 7 ऐप्स, आपके अकाउंट से उड़ा सकते हैं पैसे

एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन यूज करते हैं और गेमर्स हैं तो शायद एक बार फिर से आपको कुछ ऐप्स हटाने होंगे. गूगल प्ले स्टोर पर आए दिन हानिकारक ऐप्स मिलते हैं जो आपकी प्राइवेसी के लिए नुक़सान होते हैं और आपके साथ फ़्रॉड कर सकते हैं.

डिजिटल सिक्योरिटी फ़र्म Avast ने गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे ही ऐप्स को ढूँढा है जो गेमर्स को टार्गेट कर रहे हैं. ख़ास तौर पर पॉपुलर वीडियो गेम Minecraft यूज़र्स को इससे टार्गेट किया जा रहा है.

Avast के मुताबिक़ Fleeceware ऐप्स यूज़र्स से पैसों की ठगी करते हैं. यूज़र्स को मोबाइल में नए स्किन्स, दिलचस्प वॉलपेपर्स और गेम मोडिफिकेशन के सहारे पैसों का भी फ़्रॉड करते हैं.

Join Whatsapp