
कोरोना काल से मुक्ति के लिए हवन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति की शाखा बीकानेर द्वारा कोरोना काल से मुक्ति के लिए हवन किया गया एवं ईश्वर से प्रार्थना की गई कि हमें जल्द ही इसको कोरोना महामारी से मुक्त करें। समिति के सदस्य प्रचार मंत्री उषा गुप्ता, पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, मीना अग्रवाल, अभिषेक एंथोनी, शिव कुमार, राधा रानी व अन्य सदस्यों द्वारा सामूहिक हवन किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने के राज्य सरकार के फैसले खुशी जाहिर की गई और समिति के सभी सदस्यों एवं सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे सरकार के फैसले का समर्थन करें एवं इस दीपावली पर पटाखे न जलाएं जिससे कि राज्य में प्रदूषण में में कटौती होगी और इसमें खर्च होने वाली धनराशि को गरीबो की सहायता में लगाये। जिससे कोई गरीब भी दीपावली मना सकें।




