बीकानेर- जयपुर रोड के एक रेस्टोंरट में क्यों बरपा हंगामा, 2 नामजद व 19-20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर- जयपुर रोड के एक रेस्टोंरट में क्यों बरपा हंगामा, 2 नामजद व 19-20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

– जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 15 अगस्त की रात्रि को जबरदस्त हंगामा हुआ। रेस्टोरेंट में स्थित स्वीमिंग पुल में नहाने आए कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट संचालक व उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की। इस संबंध में संचालक ने जेएनवीसी थाने में दो नामजद व 19-20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि यह घटना जयपुर रोड पर स्थित डाउन टाउन रेस्टोरेंट में हुई।
परिवादी सुभाष लेघा पुत्र भंवरलाल ने आरोप लगाया कि आवेश खान, बाबु पठान व 19-20 अन्य लोग जो स्वीमिंग पुल में नहाने के लिए आए जो शराब पीए हुए थे। उक्त आरोपितों ने मेरे साथ व मेरे आये महमानों के साथ मारपीट की । साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपी रुपए भी निकाल कर ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि ओमप्रकाश सियाग कर रहे है।

Join Whatsapp 26