
इस दिवाली पर कीजिए अपने निवेश का शुभ मुहूर्त, एक्सपर्ट शंगारी दे रहे है अनोखी जानकारी




नई खरीददारी के लिए दिवाली से बड़ा भला कोई मुहूर्त हो सकता है? वाहन खरीदना हो या सोना चांदी, नया फोन खरीदना हो या फिर कोई अन्य उपकरण दिवाली के इस फेस्टिव सीजन का सभी बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। परंतु याद रखने वाली बात यह है कि यह पांच दिवसीय प्रकाश पर्व माँ लक्ष्मी की आराधना का है। इस पर्व पर हम यह प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें धन धान्य से परिपूर्ण बनाएं। बरसों से हम इस पर्व पर महज़ व्यय ही करते आए हैं, परंतु वित्तीय प्रबंधन के विशेषज्ञ पीयूष शंगारी हमें इस पावन दिन निवेश के शुभ मुहूर्त के बारे में एक अनोखी जानकारी दे रहे हैं। इस विडीयो में जानिए दीपावली पर बरसों से होते आ रहे मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के बारे में और माँ लक्ष्मी की आराधना के पर्व पर अपने निवेश का शुभ मुहूर्त भी करें।



