
बुरी खबर : बीकानेर पुरातत्व एवं संग्रहालय के अधीक्षक की कोरोना से मौत




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुरातत्व एवं संग्रहालय के अधीक्षक की कोरोना से मौत होने की बुरी खबर सामने आई है। पीबीएम अस्पताल के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. लियाकत अली गौरी से मिली जानकारी के अनुसार पीबीएम कोविड अस्पताल में भर्ती निरंजनकुमार पुरोहित पुत्र संतोष कुमार पुरोहित उम्र 45 निवासी साले की होली की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बुरी खबर के बाद पुरातत्व एावं संग्रहालय के कर्मचारियों में शौक की लहर छा गई।




