[t4b-ticker]

बीकानेर : देवर ने की भाभी की हत्या, शव को गाड़ी में लटकाया, पति ने कहा- मैं बाहर हूं, उन्होंने मार दी

– पांचू पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दहेज के खातिर एक विवाहिता की हत्या कर शव को ट्रक में लटकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटनाक्रम पांचू थाना क्षेत्र में स्थित धरनोक गांव की है। इस मामले को लेकर पांचू पुलिस ने मृतका की सास, ससुर, देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना बीते कल की बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज से दस वर्ष पूर्व भेलू निवासी बसंती की शादी धरनोक निवासी हड़मानाराम के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट व तंग-परेशान करने लगे। 9 नवम्बर की रात्रि को सास पुष्पा, ससुर भंवरलाल, देवर कालूराम, नेमीचंद व लालचंद ने षड्यंत्र रचकर विवाहिता बसन्ती की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर में खड़े ट्रक आरजे 07 जीडी-0468 में डाले में गले में फांसी डालकर लटका दिया। इसके बाद आरोपियों ने मृतका के पति को सूचना दी कि बसन्ती को मार डाला है।
मृतका के भाई महेन्द्र पुत्र रेवन्तराम ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके बहनोई हड़मानराम का फोन आया कि आपकी बहिन (बसन्ती) को उसके मां, पिता व उसके छोटे भाई ने मिलकर हत्या कर शव को गाड़ी में लटका दिया है। इसके बाद जब वह धरनोक पहुंचे तो उसकी बहिन ट्रक में शव लटका हुआ था। इस मामले को लेकर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp