
बीकानेर : बान्द्रा बास में लड़की को उठाकर ले जाने का प्रयास, महिला के फाड़ दिए कपड़े, केस दर्ज



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बान्द्रा बास के एक मकान से एक लड़की को उठाकर ले जाने व घर की महिलाओं से धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। इस मामले का ेलेकर कोटगेट थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।मामले की जांच हैड कांस्टेबल हरिराम को सौंपी गई है। वारदात की शिकार एक पीडिता ने मंगलवार दोपहर बाद लगभग 4 बजे दर्ज मामले में बताया कि मंगलवार 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे आरोपी उसके घर में घुसे। पीडिता के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ धक्का मुक्की की। उसकी देवरानी के कपडे फाड दिये और देवरानी की बेटी को उठाकर ले जाने की कोशिश की। कोटगेट थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पीडिता की नामजद रिपोर्ट के आधार पर इन्द्रा कॉलोनी निवासी शाहरुख पुत्र युसुफ तथा कोरियों के मोहल्ले के निवासी बाबू पुत्र सदीक अली के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 354, 354 ख व 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है।




