सुरमयी शाम सदभावना के नाम 19 अगस्त को

सुरमयी शाम सदभावना के नाम 19 अगस्त को

बीकानेर। बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति को बरकरार रखने के ध्येय से अमन कला केंद्र द्वारा 19 अगस्त को शाम 7 बजे टाऊन हॉल में स्वाधीनता दिवस, रक्षाबंधन, ईद व जन्माष्टमी के अवसर पर सुरमयी शाम सदभावना के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । संयोजक अनवर अजमेरी व एम रफीक कादरी ने बताया की अहमद हारून कादरी के निर्देशन में बीकानेर के जाने माने गायक कलाकार रक्षाबंधन,स्वाधीनता दिवस, ईद और जन्माष्टमी पर फिल्मी गीत पेश करेंगे।चालन एम रफ़ीक कादरी करेंगे।

Join Whatsapp 26