जंग जीतने की जिद्द: : कोविड-19 की खाल उधेड़ रहे डॉक्टर बिन्नाणी खुद चपेट में, दवा ली फिर शुरू कर दी जांच

जंग जीतने की जिद्द: : कोविड-19 की खाल उधेड़ रहे डॉक्टर बिन्नाणी खुद चपेट में, दवा ली फिर शुरू कर दी जांच

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना को मात देने के लिए सभी डॉक्टर्स दिन-रात लगे हुए है। कई बार उनको परेशानियां भी आती है, लेकिन वह हार नहीं मानते। जिले में कई डॉक्टर्स कोविड-19 की चपेट में आ चुके है। इन्हीं में एक डॉ. अभिषेक बिन्नाणी भी है। लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह बाधा भी उनके लिए गौण हो गई।
जिस बीमारी से हम डर रहे है उससे हमें बचाने के लिए सुबह-शाम, दिन-रात, हर पल कोरोना वायरस की खाल उधेड़ऩे वाले बीकानेर में कोरोना की जांच का जिम्मा उठाए डॉ. अभिषेक बिन्नानी कोविड-19 की चपेट में आ गए। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही दवाई ली। कोरोना की समय अवधि के बाद फिर से एक योद्धा की तरह फिर से लौट आए जांच करने। उन्होंने बताया कि अब ज्यादा संवेदनशीलता और शिद्दत से काम करने की प्रेरणा मिली है, क्योंकि खुद इस तकलीफ को भोग लिया है। बता दें कि डॉ. बिन्नाणी पिछले साल स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए थे, उन्होंने सिर्फ एक दिन का आराम किया जांच करने में जुट गए। डॉ. अभिषेक एक वीर योद्धा की भांति डटे हुए है। उनका रणकौशल दर्शाता है कि वह इस रणक्षेत्र में विजश्री का वरण करेगा।

कोरोना कमांडोज़, शुक्रिया
डॉ. अभिषेक बिन्नानी, प्रोफेसर माइक्रोबायलॉजी विभाग एसपी मेडिकल कॉलेज  जो आपको बचाने के लिए अपनी जान पर खेल रहे हैं। लड़ रहे हैं कोरोना से। रात और दिन बिना थके, बिना रूके सैनिक की भांति डटे हुए है। आइए, उनका हौंसला बढ़ाए, उन्हें शुक्रिया कहें।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |