
ब्रेकिंग- कोलायत पंचायत समिति में भाजपा के ये होंगे उम्मीद्वार, देखें पूरी लिस्ट







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के कोलायत पंचायत समिति चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीद्वारों के नामों की घोषणा कर दी है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार पंचायत समिति प्रभारी श्यामसिंह हाडला व मंडल संयोजक हुकमाराम मेघवाल के निर्देश पर पंचायत समिति कोलायत केे प्रत्याशियों की सूची अभी-अभी जारी की गई है।
जिनमें वार्ड 1 से अमृत विश्रोई,2 से परमेश्वरी,3 से लीला देवी,4 से केशर कंवर,5 से संजू देवी, 6 से रामो,7 से जसु कंवर, 8 से सीमा देवी,9 से भगवती देवी,10 से गोगा कंवर,11 से सुंदरलाल,12 से रेवंतराम,13 से सीमा कंवर,14 से रामी,15 से अमानी देवी,16से धर्मवीर गिरी,17 से जैनी देवी,18 से वेदप्रकाश, 19 से डिम्पल कंवर,20 से पुनम कंवर व 21 से गोगा देवी को प्रत्याशी बनाया हैं।
देखें पूरी लिस्ट


