
नकल करवाते भर्ती कंपनी का डिप्टी सेंटर मैनेजर व परीक्षार्थी गिरफ्तार, परीक्षार्थी टॉयलेट में मोबाइल में ढूंढ रहा था प्रश्नों के उत्तर





जैसलमेर। पुलिस मुख्यालय द्वारा 6 से 8 नवंबर तक कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन गया था। इसके तहत जैसलमेर के एकमात्र इमानुअल मिशन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा की व्यवस्था व सुरक्षा के लिए एएसपी राकेश बैरवा व जैसलमेर डिप्टी श्यामसुंदरसिंह द्वारा निगरानी रखी जा रही थी। दो दिन शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न होने के बाद तीसरे व अंतिम दिन पुलिस ने परीक्षा केंद्र के डिप्टी सेंटर मैनेजर व
एक परीक्षार्थी को नकल करते रंगे हाथों पकड़ लिया। भर्ती कंपनी द्वारा जगदीश पुत्र रामप्रकाश जाट को डिप्टी सेंटर मैनेजर के पद पर तैनात किया गया था। परीक्षा के दौरान डिप्टी सेंटर मैनेजर जगदीश ने परीक्षार्थी राकेश को आधार चैक करवाने के बहाने बाहर बुलाया। इसकेे बाद पुलिस ने डिप्टी सेंटर मैनेजर व परीक्षार्थी को नकल करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दो दिन पूर्व में भी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को नकल करवाने को लेकर संदेह है। ऐसे में पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे।
टॉयलेट में ढूंढ रहा था उत्तर
डिप्टी सेंटर मैनेजर जगदीश द्वारा परीक्षार्थी राकेश को आधार चैक करने के बहाने से परीक्षा कक्ष से बाहर बुलाने के बाद उसे अपना फोन देकर स्टाफ टॉयलेट रूम में भेज दिया गया। जहां से परीक्षार्थी राकेश प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर खोजने लगा। इस दौरान ही नकल की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल बलवंताराम मय स्टाफ मौके पर पहुंचे तथा परीक्षार्थी राकेश व डिप्टी सेंटर मैनेजर जगदीश को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ही जोधपुर के थे निवासी
रविवार को नकल करवाने वाला जगदीश व परीक्षार्थी राकेश को पकड़ा गया है। दोनों जोधपुर के ही निवासी है। डिप्टी सेंटर मैनेजर जगदीश जोधपुर के मलार तथा परीक्षार्थी जोधपुर के बिराई जिले का निवासी है। दोनों के गांव के बीच 50 किलोमीटर की ही दूरी है।
दो दिन परीक्षा में भी नकल करवाने का संदेह, डिप्टी सेंटर मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
जैसलमेर के एकमात्र परीक्षा केंद्र इमानुअल मिशन स्कूल में जगदीश जाट पिछले दोनों दिनों में डिप्टी सेंटर मैनेजर के रूप में ही कार्यरत रहा। इस दौरान उसने कितने परीक्षार्थियों को नकल करवाई यह जांच का विषय है। पुलिस द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इसी बीच डिप्टी सेंटर मैनेजर द्वारा ही नकल करवाने का मामला सामने आ गया। जिस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई।
भर्ती परीक्षा शांतिपूवर्क संपन्न हुई है
एक पारी में नकल का प्रयास करने वाले परीक्षार्थी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। डिप्टी मैनेजर की गतिविधियां संदेहास्पद लगी। उसने मोबाइल के माध्यम से परीक्षार्थी को नकल करवाने का प्रयास किया। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई। परीक्षा बेहद पारदर्शी रूप से संपन्न हुई है। यह कोई बड़े गिरोह का मामला नहीं है। यहां भी सिर्फ नकल का प्रयास हुआ था जिस पर ही उन्हें पकड़ लिया गया।
राकेश बैरवा, एएसपी


