[t4b-ticker]

सरेराह युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद भागे बाइक सवार बदमाश

जयपुर। शहर के सोढाला इलाके में रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर DCP साउथ मनोज कुमार, एडिशनल DCP अवनीश कुमार सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार वारदात रात करीब 9 बजे हुई। हत्या का शिकार हुए युवक का नाम और अन्य जानकारी पता नहीं चल सकी है। युवक की उम्र करीब 30 साल थी।

वह सोढाला इलाके में गोविंदपुरी कॉलोनी से गुजर रहा था। तभी बाइक सवार बदमाश आए। इनमें एक बदमाश ने राहगीर युवक के पास आकर उसके सिर में गोली मारी। इससे युवक वहीं गिर पड़ा। उसकी मौके पर मौत हो गई। फायरिंग कर हत्या की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना पर सोढाला थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह राणावत मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर आ गए। पुलिस ने शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है। बाइक सवार हत्यारों की तलाश के लिए आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है। साथ ही, युवक के शिनाख्त की जा रही है। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

Join Whatsapp