
बीकानेर में ससुर ने पुत्रवधू के साथ बलात्कार कर पत्नी का गला घोंटकर कर दी हत्या, खबर पढ़कर कांप जाएगी रूह






– गंगाशहर पुलिस थाने में आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाने में ससुर ने पुत्रवधु के साथ बलात्कार कर अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 14 दिन पूर्व गंगाशहर चौपड़ा बाड़ी की है। इस संबंध में पीडि़ता ने आज नयाशहर पुलिस थाने में आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीडि़ता का आरोप है कि ससुर ने उसके साथ बलात्कार किया।
गंगाशहर थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में रविवार 9 नवंबर को दोपहर बाद पीडिता की ओर से दर्ज मामले में बताया गया है कि आरोपी पूर्णाराम ने गत माह 20 अक्टूबर की रात 11 बजे बद्री भैरू मंदिर के पास के मकान में उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी सास की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्या व बलात्कार के इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 376, 354, 506 व 323 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच आरपीएस ओनाड सिंह दवारा की जा रही है।


