Gold Silver

बीकानेर : 19 साल का बजरंग कर रहा था अवैध धंधा, पुलिस ने की कार्यवाही, हजारों रूपए जब्त

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी को दबोचा है। डीएसटी व नापासर पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नौरंगदेसर बस स्टेण्ड के पास से बजरंगलाल पुत्र शंकरलाल जाति जाट उम्र 19 साल निवासी नौरंगदेसर बीकानेर के कब्जे से 6 किलो अवैध डोडा-पोस्त,अवैध डोडा-पोस्त की बिक्री से प्राप्त 15000/- रुपये व एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा इतनी मात्रा में डोडा-पोस्त किससे लेकर के आया व किसको सप्लाई कर रहा था इस सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की रही हैं। यह कार्रवाई एसपी प्रह्लाद सिंह के निर्देशों पर कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह,पर्वत सिंह,धारा सिंह,बिट्टु कुमार,मुकेश,पुनम ने की।

Join Whatsapp 26