नोखा में देर रात बोलेरो लूट ले गए बदमाश

नोखा में देर रात बोलेरो लूट ले गए बदमाश

बीकानेर। जिले के नोखा तहसील क्षेत्र में देर रात कार में आए लुटेरों ने एक बोलेरो जीप लूट ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही नोखा पुलिस सक्रिय हो गई और आस-पास नाकाबंद करवा दी। घटना गुरुवार देर रात डेढ़ बजे की बताई जा रही है।कार में आए बदमाशों ने बोलेरो चालक से के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे पटक कर वाहन ले भागे। बाद में बोलेरो चालक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया एवं तहसील क्षेत्र के सभी थानों में सूचना देकर नाकाबंदी करवा दी। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई थी कि लुटेरे कौन थे, कहां से आए थे। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

 

Join Whatsapp 26