Gold Silver

बीकानेर- जिला परिषद में भाजपा के टिकट फाइनल !

बीकानेर। बीकानेर में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए भाजपा की तस्वीर साफ हो गई है। एससी के लिए आरक्षित इस सीट पर रवि शेखर भाजपा की ओर से संभावित प्रत्याशी माने जा रहे थे, वही हुआ।

अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रवि शेखर होंगे प्रत्याशी, वार्ड 23 से भाजपा का टिकट, वार्ड-4 से इंद्रा प्रजापत,वार्ड-12 से भंवरी देवी, वार्ड-26 से रजनी,वार्ड संख्या-28 से सुशीला, वार्ड-29 से देवकिशन,सभी 29 नाम फाइनल

Join Whatsapp 26