
बीकानेर : ठेका जलाने वाला आरोपी बीकानेर में होने की मिली सूचना, पुलिस नाकाबंदी कर धर दबोचा







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयपुर बाईपास पर लूट व जेएनवीसी में फायंरिग कर ठेका जलाने के मामले में बीछवाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। तीनों घटनाओं में वांछित सतीश कुमार पुत्र बन्नेसिंह मोची उम्र 23 निवासी कमला कॉलोनी को गिरफ्तार किया हैं। जिससे पुछताछ जारी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सतीश बीकानेर में हैं। जिस पर मुल्जिम की लोकेशन का पता कर रामपुरा बस्ती से गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि 10,11 व 13 जून को दीपेन्द्रसिंह,भवानी सिंह,शोएब,अजयङ्क्षसह,फारूख एवं 4-5 अन्य आरोपियों ने मालासर रोड़ पर पिस्तौल की नोक पर शराब के ठेके से सवा लाख की लूट की जिसके बाद 11 जून को बीछवाल थानाक्षेत्र में एक ट्रक को रूकवाकर ड्राईवर को नीचे उतारकर उसमें लूट की और 13 जून को व्यास कॉलोनी में शराब के ठेके पर फायंरिग कर उसे जला दिया था। इस मामले में दीपेन्द्रसिंह,भवानीसिंह,शोएब,फारूख,अजय सोंलकी,नियाज गौरी,सुनील भादू को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भिजवाया जा चुका हैं। यह कार्रवाई आई.जी. व एसपी के निर्देशों पर बीछवाल थानाधिकारी के नेतृत्व में की गयी।”,


