
बीकानेर : भोली-भाली महिलाओं को फंसाते थे जाल में, लोगों ने किया पुलिस के हवाले






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कम ब्याज पर ऋण दिलाने के नाम पर लोगों से रूपए ऐठनें का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी पूजा पत्नी मुकेश बाजीगर उम्र 24 निवासी बंजरग धोरा ने केसर देवी पत्न छगनलाल प्रजापत,सजना पुत्र छगनलाल व सुरेश चोधरी के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने कम ब्याज पर ऋण दिलाने के नाम पर कई लोगों से रूपए ऐंठे है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियेां ने एक प्लानिंग के तहत कम ब्याज पर पैसे दिलाने के नाम पर प्रत्येक सदस्य से 2000 हजार रूपए लेते थें व अनपढ़ व भोली भालि महिलाओं को लालच देकर अपने जाल में फसाते हैं। प्रार्थिया ने बताय कि ये गिरोह केवल पैसे ही नही बल्कि वितीय दस्तावेज व खाली चैकों पर भी हस्ताक्षर करवा रखें हैं। प्रार्थिया ने बताया कि इन लोगों ने करीब 10 से अधिक परिवारों के करीब 2 लाख 33 हजार रूपए हड़प कर लिए और किसी भी तरह का कोई ऋण नही दिलवाया। आज सुबह जब गिरोह के सदस्य मुरलीधर कॉलोनी में दिखें तो लोगों ने घेरकर इन्हें पुलिस के हवाला कर दिया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच विजय सिंह को सौंपी हैं।


