
बीकानेर : तोलियासर भैरूंजी गली में दो पक्षों में झगड़ा, एक घायल, 7 नामजद, जांच में जुटी पुलिस






बीकानेर। देर रात तोलियासर भैरूंजी गली में दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिसमे एक घायल हो गया। इस मामले में कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं। परिवादी सुर्य प्रकाश पुत्र हीरालाल खत्री उम्र 24 निवासी लक्ष्मीनाथ जी घाटी ने हरिओम,हर्षित,जुगलकिशोर,नारायण खत्री,श्यामसुंदर,कृष्ण बजाज व रिंकु बजाज पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना कल रात साढ़े आठ बजे के आसपास की हैं। प्रार्थी ने बताया कि उसकी भैरू जी गली में जूते चप्पल की दुकान है और पास की ही दुकान में आरोपी काम करते हैं। प्रार्थी ने बताया कि पिछले कुछ समय से आरोपी धमकी देते हुए कहते थें कि तु अपनी दुकान बंद कर दे वरना हम तुझे मार देेंगे। इसी के चलते कल आरोपियेां ने एकराय होकर डण्डों और सरियेां से प्रार्थी पर हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के सिर पर चोट लग गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच ताराचंद को सौंपी हैं।


