
बीकानेर : मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, हजारों रूपए व मोबाइल जप्त





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले दो आरोपियों को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही मोबाइल भी जब्त किए है।
जिला पुलिस की विशेष टीम ने नयाशहर पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कोठारी हॉस्पिटल के पास विकास गहलोत पुत्र रामेश्वर लाल गहलोत उम्र 29 साल निवासी सोनगिरी कुआ के पास बीकानेर, जुगल किशोर आचार्य पुत्र रामलाल आचार्य उम्र 43 साल निवासी जस्सूसर गेट के बाहर रजनी हॉस्पिटल के पीछे बीकानेर को मोबाईल पर ऑनलाइन सट्टा चलाते हुए गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपी ऑनलाइन सट्टे के माध्यम से लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हैं व इनके कब्जे से जुआ सट्टा की राशि 26 हजार 370 रुपये व जुआ सट्टा हिसाब का मोबाईल जब्त किये गये । यह कार्रवाई एसपी के सुपरविजन पर जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पर्वत सिंह, धारा सिंह, बिट्टू कुमार, मुकेश,पुनम ने की।

