लाख जतन बाद भी बीकानेर में कोरोना नहीं आ रहा काबू,आज आएं इतने पॉजिटिव,ये रहे क्षेत्र

लाख जतन बाद भी बीकानेर में कोरोना नहीं आ रहा काबू,आज आएं इतने पॉजिटिव,ये रहे क्षेत्र

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में सरकार व प्रशासन के लाखों जतन के बाद भी कोरोना के हालात काबू नहीं हो रहे है। कल तक दहाई संख्या में आने वाले संक्रमितों की संख्या अब तिहाई में पहुंच गई है। वहीं मृत्यु का आंकड़ा भी बेकाबू हो गया है। मंजर यह है कि प्रशासन अब न केवल रिपोर्ट के आंकड़ों बल्कि इससे होने वाली मौत की जानकारी से भी बच रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के तो हालात यह हो गये है कि वे केवल प्रचार-प्रसार के भरोसे ही कोरोना को रोकने के जतन कर रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 1720 सैम्पल में से  181 नये मरीज संक्रमित मिले है। सीएमएचओसीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट में हमेशा की तरह मुरलीधर,मुक्ता प्रसाद,पवनपुरी,सदुर्शना नगर,रानीबाजार,पारीक चौक,गंगाशहर क्षेत्रों के मरीजों के अलावा जवाहर स्कूल के पास भीनासर,चित्रा आईस फैक्ट्री,सुथारों की बड़ी गुवाड,गोपेश्वर बस्ती,आसानियों का चौक,चोपड़ा बाड़ी,रघुनाथसर कुंआ,जस्सूसर गेट,नयाशहर थाने के पीछे,पुरानी चूंगी चौकी,अन्त्योदय नगर,रानीसर बास,ामपुरा बस्ती,सर्वोदय बस्ती,धोबीधोरा,हनुमान हत्था,करणीनगर,वेटरनरी कॉलेज,जेएनवीसी,फडबाजार,कमला कॉलोनी,धोबी तलाई,नई लेन गंगाशहर,पाबू चौक,बाबा रामदेव नगर,सुजानदेसर,गोगा बास उदयरामसर,गांधी चौक उदासर,नापासर,बंगलानगर,करणीनगर,नत्थूसर बास सहित अनेक इलाकों से मरीज सामने आएं है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |