
US इलेक्शन LIVE: जॉर्जिया में फिर से होगी वोटों की गिनती, बाइडेन ने बनाई थी बढ़त





253 इलेक्टोरल वोट हासिल करने वाले जो बाइडेन पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप से लगभग 9,000 मतों से आगे चल रहे हैं. अगर वो ये बढ़त बनाए रहते हैं तो उन्होंने राज्य के 20 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे, जिसके बाद उनका आंकड़ा 273 पर पहुंच जाएगा, जो 270 के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगा. जॉर्जिया में मुकाबले कांटे का था. जो बाइडेन बढ़त तो बनाए थे लेकिन ट्रंप भी उनके करीब चल रहे थे. दोनों के बीच फासला कम था, जिसके कारण अधिकारियों को दोबारा काउंटिग कराने का फैसला लेना पड़ा.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के तीन दिन बाद भी हार-जीत साफ नहीं हो सकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हार मानने को तैयार नहीं हैं। वे काउंटिंग रोकने की मांग कर रहे हैं। पेन्सिलवेनिया और जॉर्जिया में ट्रम्प को बाइडेन ने पीछे छोड़ दिया है। अब डेमोक्रेट 4 और रिपब्लिकन सिर्फ 1 राज्य में आगे हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बाइडेन को अब तक 253 और ट्रम्प को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए 270 का आंकड़ा चाहिए। इस बीच, फिलाडेल्फिया में काउंटिंग सेंटर के बाहर से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि वह सेंटर पर हमला करने के इरादे से आया था।’
ट्रम्प के भाषण का लाइव टेलीकास्ट रोका गया
चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ट्रम्प ने पहली बार व्हाइट हाउस से बयान दिया। इसे कवर करने के लिए मीडिया भी मौजूद था। ट्रम्प ने जैसे ही अपनी बात रखना शुरू की, वे झूठे दावे करने लगे। उन्होंने कहा, ‘चुनाव नतीजे मेरे खिलाफ चल रही साजिश का नतीजा हैं। डेमोक्रेट्स को अवैध वोट मिल रहे हैं। वे मुझसे चुनावी जीत छीनने की कोशिश कर रहे हैं। अगर लीगल वोट्स की गिनती की जाए तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा। अब तक बैलेट्स गिने जा रहे हैं, मतलब चुनावों में धांधली हो रही है। सीक्रेट काउंटिंग चल रही है।’
ट्रम्प ने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया। वे 17 मिनट बोले और इसी तरह के झूठे दावे करते रहे। अमेरिका के तीन प्रमुख न्यूज चैनलों ABC, NBC और CBS ने इसे देश की स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया के खिलाफ माना और व्हाइट हाउस से ट्रम्प का लाइव कवरेज रोक दिया।
अपडेट्स
- जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ब्रैड रैफेंसपर्गर ने कहा कि जैसे-जैसे हम वोटों के फाइनल काउंट की ओर बढ़ रहे हैं, अगले कदम के बारे में सोच सकते हैं। मार्जिन कम हुआ तो जॉर्जिया में दोबारा काउंटिंग होगी।
- जीत की ओर बढ़ रहे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के घर के एक मील के दायरे में नो फ्लाई जोन बनाया गया है। यह स्थिति बुधवार सुबह तक रहेगी। बाइडेन विलमिंगटन के डेलावेयर में रहते हैं।
- बाइडेन कैम्पेन का कहना है कि अगर डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस से बाहर जाने से इनकार करते हैं तो अमेरिकी सरकार उन्हें वहां से बाहर निकालने में सक्षम है। ट्रम्प कह चुके हैं कि वे व्हाइट हाउस में ही रहेंगे।
आज 5 राज्यों पर नजर
- एरिजोना : दो काउंटीज मेरीकोपा और पाइमा में काउंटिंग जारी है। यहां बाइडेन को अब तक 69 हजार, जबकि ट्रम्प को 46 हजार वोट मिले हैं।
- जॉर्जिया : यहां गुरुवार को ट्रम्प 18 हजार वोट से आगे थे। अब बाइडेन आगे हैं।
- नेवादा : यहां भी करीबी मुकाबला था। बाइडेन आगे निकल चुके हैं।
- पेन्सिलवेनिया : बाइडेन आगे हैं।
- नॉर्थ कैरोलिना : ट्रम्प लीड ले चुके हैं।
17 साल की पर्यावरणविद की ट्रम्प को सलाह
स्वीडन की 17 साल की पर्यावरणविद ने ट्रम्प पर निशाना साधा। काउंटिंग बंद करने की ट्रम्प की अपील पर ट्वीट किया, ‘ये बेहूदा है। ट्रम्प को अपने गुस्से की समस्या पर काम करने की जरूरत है। इसके बाद उन्हें अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने जाना चाहिए। ट्रम्प, चिल कीजिए।’

