[t4b-ticker]

बीकानेर : जैन कॉलेज के पीछे पुलिस की कार्यवाही, दो भाई सहित पांच को दबोचा, हजारों रुपए जब्त

– डीएसटी की आमसूचना से गंगाशहर पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। डीएसटी की आमसूचना व सहयोग से गंगाशहर पुलिस द्वारा जैन कॉलेज के पीछे जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हजारों रूपए जब्त किए। इस मामले को लेकर पुलिस ने 13 आपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार जुआ खेल रहे प्रमोद गुप्ता,सलीमुद्दीन पुत्र मदारी खां, टिकेश पुत्र राधेश्याम, मेनुदीन पुत्र मदारी खां निवासी रानीबजार, ओमप्रकश पुत्र मघाराम निवासी बाबू चौक को गिरफ्तार किया। इनके कबजे से 9 हजार 450 रुपए जब्त किए।

Join Whatsapp