[t4b-ticker]

बीकानेर में हथियारों का जखीरा पकड़ा, कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार, जानिए किससे था कनेक्शन, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इन दिनों बीकानेर पुलिस एक्शन में है। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देशन में आज गंगाशहर पुलिस व डीएसटी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 8 पिस्टल व 16 मैग्जीन बरामद की है।
पुलिस की टीमय ने उदयरामसर बाईपास के नजदीक ओकार कालिया पुत्र पुरूषोतम लाल पण्डित पुलिस थाना दसुवा जिला होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार जब्त किए। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ हथियार खरीद कर पंजाब में आपराधिक गैंग को सप्लाई किए जाना बताया। पुलिस ने गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के अन्य साथियों को नामजद किया है।

कार्यवाही करने वाली टीम में
कार्यवाही करने वाली पुलिस में डीएसटी प्रभारी ईश्वर सिंह व एसआई भोलाराम के नेतृत्व में पर्वत सिंह,बिटु,धारा ङ्क्षसह,मुकेश,देवाराम,पूनम,ईश्वर सिंह,रामनिवास,टीकूराम।

https://www.youtube.com/watch?v=T-dE03QHnmQ

https://www.youtube.com/watch?v=aDTIuNQv4Pw

Join Whatsapp