
पहले चरण की परीक्षा सम्पन्न,परीक्षा,नहीं दिखी गाइडलाइन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई। बीकानेर के 17 केन्द्रों पर बड़ी संख्या में गंगानगर, हनुमानगढ़ के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में पहुंचे। ये अभ्यर्थी सीधे परीक्षा केंद्रों पर आए। रेलवे स्टेशन पर भी शुक्रवार को भीड़ नजऱ आई। पिछले लंबे अरसे बाद रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ थी। जिसके चलते कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ी। बाजारों में भी जमकर भीड़ के चलते कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना कही दिखाई नहीं दी। यहीं नहीं परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना को निमंत्रण देने का काम किया गया। बताया जा रहा है कि एक कमरे में 24 जनों को बैठाया गया। जबकि कोरोना के चलते पूर्व में जो परीक्षाओं आयोजित हुई। उनमें 12 से 14 विद्यार्थियों को ही परीक्षा कमरों में बैठाया गया। ऐसे में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में इस गाइडलाइन की जमकर अवहेलना हुई। ऐसे में कम मानदेय में परीक्षा लेने वाले वीक्षकों व परीक्षा भवन संचालकों में खौफ देखने को भी मिला।
24 हजार अभ्यर्थी
बीकानेर में करीब 24 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र मिला है। तीन दिन तक होने वाली इस परीक्षा के लिए बने 17 केंद्रों पर दो पारी में परीक्षा हो रही है।
पुलिस की सख्ती
अपने ही विभाग की परीक्षा होने के कारण पुलिस विभाग काफी सख्त नजर आया। प्रत्येक थाने के आगे भारी जाब्ता तैनात रहा। आमतौर पर बड़ी से बड़ी परीक्षा में 2 या 3 सिपाही ही तैनात होते हैं। लेकिन आज परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की तैनातगी ज्यादा नजर आई।
सुरक्षा उपाय पूरे
इस दौरान भारी मात्रा में सुरक्षा के उपाय रहे। सभी अभ्यर्थियों को मास्क वितरित किये गए। सभी के शरीर का तापमान भी लिया गया। बीकानेर में भाजपा नेता महावीर रांका ने 60 हजार मास्क पुलिस विभाग को सौंपे गए थे ये मास्क आज वितरित किये गए।

