
बीकानेर : करवाचौथ का पूजा कर रही मां-बेटी पर जानलेवा हमला





– गंगाशहर पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। करवाचौथ की पूजा कर रही महिलाओं की लज्जा भंग करने और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में नखत बन्ना मंदिर चौधरी कॉलोनी निवासी ने अपने पडौसी सीताराम जाट,बीटू विश्रोई व एक अन्य के खिलाफ गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना बीती रात लगभग 10 बजे की हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीती रात घर मॉ,बहन करवाचौथ की पूजा कर रहे थी।
इसी दौरान आरोपी आ धमके और गाली गलौच करने लगे। जब महिलाओं ने मना किया तो आरोपियों ने प्रार्थी की बहन के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने प्रार्थी की बहन की चुन्नी उतार कर फेंक दी और लज्जा भंग की।
इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी की बहन के गले से सोने की चैन छीन ली। आरोपियों ने इस दौरान बीच-बचाव करने आई प्रार्थी की मॉ को भी पीटा। आवाजें सुनकर जब प्रार्थी अपने घर के आगन में आया और आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने हॉकी,बैसबॉल व बैट से प्रार्थी को मारना शुरू कर दिया। इस मारपीट में प्रार्थी के सिर पर खून बहने लगा और चिल्लाने की आवाजे सुनकर मौहल्लेवासियों ने बीच-बचाव कर छुडवाया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 354,458,323,341,382,509 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच उम्मेद सिंह को सौंपी हैं।

