
बीकानेर में फिर बदले जा सकते है थानाधिकारी, एक थानेदार की पोस्टिंग पर ‘छोटे साहब’ की ना




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में फायरिंग की गूंज के बाद अब पुलिस एक्शन में है। एसपी प्रहलाद कृष्णिया के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। गंगाशहर फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर शहर में काफी बवाल हुआ था। इस बीच यह खबर भी सामने आई है कि फिर से कुछ थानाधिकारी बदल सकते है। सूत्रों के मुताबिक गंगाशहर थानाधिकारी को मेहनत का इनाम मिल सकता है। वहीं एक थानेदार की पोस्टिंग पर ‘छोटे साहबÓ की सहमत नहीं दिख रहे है। वहीं कुछ पॉवरफुल थानेदार भी बदलाव चाहते है। ऐसे में अब टाइगर की चुनौती दोहरी हो गई है।




