[t4b-ticker]

बीकानेर : पूछताछ की तो नहीं दे पाए संतोष जनक जवाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में एसपी प्रहलाद कृष्णिया के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ अभियान के तहत आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा-पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। नाल पुलिस ने एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी विक्रम चौहान की अगुवाई में टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की। इस दौरान एक व्यक्ति पैदल ही एक प्लास्टिक का कट्टा लिए जा रहा था। इस दौरान टीम ने आरोपी को रोककर जब पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नही दे पाने पर पुलिस ने कट्टे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कट्टे में 6 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने निर्मल सिंह पुत्र गुरूचरणसिंह सिख उम्र 35 निवासी फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी युवक से इस सम्बंध में पूछताछ जारी हैं।

Join Whatsapp