
टॉप मेडिकल कॉलेज ‘एएफएमसी’ में सिंथेसिस के 23 विद्यार्थियों का चयन





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एएफएमसी में सिंथेसिस के 23 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। 13 सितम्बर को नीट की प्रवेश परीक्षा हुई थी और कल इन अंको के आधार पर भारत के नम्बर 3 मेडिकल कॉलेज एएफएमसी की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की गई। यह मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। सिंथेसिस के अकादमिक निदेषक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार इस टॉप मेडिकल कॉलेज में सिंथेसिस के 23 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें किसमीदेसर की मोनिका गहलोत, गुंजन पँवार, जांगलू के जयप्रकाश बेनीवाल, साक्षी खत्री, अभिजीत सिंह साँखला, लता कुमारी कच्छावा, साधासर के हितेश तर्ड, लूणकरनसर के विक्रम रोझ, हनुमानगढ़ के प्रदीप कुमार भाम्भू, साठीका के सहदेव बीठू, करमीसर के सुनील कुमार चौधरी, अर्जुन सोनी, घडसाना के पंकज कुमार, रावलामण्डी के अंकित सुथार, सूरतगढ़ के अश्वनी बिश्नोई, मुखराम कस्वाँ, शुभम सुथार और हनुमानगढ़ की मोनिका सहारण उच्च अंक प्राप्त करने वाले मुख्य विद्यार्थी हैं। इसके अलावा बारहवीं के साथ वैभव मोदी, सचिन भादू, मयंक विजयवर्गीय, विवेक गोदारा और उदयरामसर के मोहित यादव भी चयनित हुए हैं। अब इन विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए पुणे बुलाया गया है। जहाँ डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, अंग्रेजी हेतु टॉलर परीक्षा, मानसिक योग्यता परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस परीक्षा होगी। फिर अंतिम मेरिट बनेगी। अभी लड़को की श्रेणी में 618 नम्बर तथा लड़कियों की श्रेणी में 637 नम्बर वाले विद्यार्थियों को बुलाया गया है। अब आगे की प्रक्रिया 5 नवंबर जुलाई से 10 नवंबर तक चलेगी।

