
बीकानेर- गाड़ी में लगी आग, मची अफरा-तफरी




नोखा। रीको इंडस्ट्रीज एरिया में देर रात सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के चक्कर में एक ट्रक सड़क से नीचे उतरा तो वह पलट गया इस ट्रक में तेल के टीन व चने की दाल भरी हुई थी इसी दौरान ऊपर से जा रही 33 केवी विद्युत लाइन से करंट प्रभावित होने से गाड़ी में आग लग गई आग लगने से एक बार अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद नोखा नगरपालिका की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया गया ।




