
PAK के मंत्री ने हिंदुओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, इमरान खान सरकार से बर्खास्त





पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री फैयाजुल चौहान को हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. इमरान खान सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है. पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता फैयाजुल चौहान को इससे पहले फरवरी 2019 में भी बर्खास्त किया गया था.
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी की थी. फैयाजुल चौहान की तब सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद इमरान खान ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था. हालांकि, कुछ महीनों बाद उनको फिर कैबिनेट में जगह मिल गई थी. फैयाजुल चौहान ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ को निशाने पर लिया था.
दरअसल, नवाज शरीफ और मरियम नवाज ने पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधा था. इसके चलते ही चौहान ने दोनों की आलोचना की थी. फैयाजुल चौहान को विपक्षी पार्टी के नेता और सदस्य ‘जोकर’ के रूप में जानते हैं. उन्हें बेबकूफी भरे बयान दिए जाने वाले नेता के रूप में जाना जाता है. वह आमतौर पर पार्टी के विरोधियों पर हमला करने के बजाय उनके मजाकिया विचार, चुटकुले और टिप्पणियों के जरिए निशाना बनाते हैं.

