
विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने अभी-अभी फेसबुक पर डाली पोस्ट, मची खलबली





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायत राज चुनाव में इस बार नौ पंचायत समिति के 161 सदस्यों के लिए तथा 29 जिला परिषद के चुनाव होने हैं। चुनाव होने से पहले ही कांग्रेस के नेता अपनों को जिला प्रमुख बनाने की जोर आजमाइश शुरू कर दी है। अभी-अभी खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने फेसबुक पर पोस्ट डाली है जिसके बाद से क्षेत्र में हलचल सी मच गई है।
फेसबुक पर विधायक मेघवाल ने क्या लिखा है, यहां देखिए
छतरगढ़ वार्ड नंबर 23 से वहां के 20 सरपंच जिन्होंने मांग की है सरिता चौहान को वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस का जिला परिषद का उम्मीदवार बनाया जाए और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया और सरपंचों के समर्थन में करीब 2000 कार्यकर्ता सभी ने हाथ खड़े कर के समर्थन किया यदि सरिता चौहान छतरगढ़ से चुनाव लड़ती है जिला परिषद का तो बीजेपी के सामने कम से कम 4000 वोटों से चुनाव जीते और जिला परिषद में भेज देंगे और प्रमुख बनाएंगे।

