अचानक बदले मगरे के शेर भाटी के मिजाज, पंचायत चुनावों में दिया भाजपा को समर्थन!

अचानक बदले मगरे के शेर भाटी के मिजाज, पंचायत चुनावों में दिया भाजपा को समर्थन!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायत चुनावों को लेकर राजनेताओं ने कमर कस ली है। राजस्थान के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी सक्रिय हो गए है। मगरे के शेर भाटी ने पंचायत चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की खबर सामने आई है। आज राववाला में भाटी ने भाजपा को सपोर्ट की बात कही। अचानक भाटी के बदले मिजाज को लेकर राजनीतिज्ञ कई कयास लगा रहे है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के भाटी से अच्छे रिश्ते माने-जाते है।
बता दें कि पंचायत राज चुनाव में इस बार नौ पंचायत समिति के 161 सदस्यों के लिए तथा 29 जिला परिषद के चुनाव होने हैं। इसे लेकर भाजपा व कांग्रेस ने चुनावी धोड़े दोड़ाने शुरू कर दिए है।

सरपंचों का किया सम्मान,विकास के मुद्दे पर हुई एक राय
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सीमावर्ती ग्राम बदरासर स्थित बाल ठाकरे फार्म हाउस पर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन सरपंचों का सम्मान कर क्षेत्र विकास के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई । फार्म हाऊस पर जयमलसर के पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य के निर्देशन में क्षेत्र के गांव शोभासर के सरपंच दर्शनसिंह,जालवाली सरपंच फारूख मोहम्मद,बदरासर सरपंच विन्नू देवी,जयमलसर सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह चौहान को मदनलाल द्वारा श्रीफल व प्रतीक चिह्न भेंट कर 2100/- रुपए की माला पहनाई गई वंही इस अवसर पर आचार्य ने सभी सरपंचों से एक राय होकर गांव की प्रमुख समस्याएं पानी बिजली चिकित्सा और शिक्षा पर पूरा ध्यान देते हुए गांव के सौंदर्यीकरण का मुद्दा प्रमुखता से लेने की बात कही सरपंचों ने एक राय होकर गांव के विकास को निष्ठा और निस्पक्षता के साथ अतिप्रमुखता से करवाने की बात कही इस अवसर पर कई पराजित सरपंचों का सम्मान किया जिसमें किसनाराम मूंड भँवरलाल नायक,लक्ष्मण जाखड़ आदि का सम्मान किया वंही ग्रामीणों ने चको और ढाणियों में में सड़क न होने की बात कही इस अवसर पर सरपंचों ने ग्रेवल सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया इस अवसर पर बिरमाराम मुंड भवानी सिंह नत्थूसिंह बजरंग मारू सज्जनसिंह राजूदास धूडाराम गोविंदराम आसूसिंह तथा मोती सिंह आदि उपस्थित थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |