
बीकानेर से खबर- षड्यंत्र रचकर देवर ने भाभी के साथ किया कुकृत्य, पीडि़ता ने थाने में बताई आपबीती





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है, जहां देवर ने अपनी भाभी के साथ जबरदस्ती करते हुए बलात्कार किया। डरी-सहमी पीडि़ता नयाशहर थाने पहुंची और आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी देवर सहित सास सहित कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता का मेडिकल करवाए जाने के बाद शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने ने अपनी सास ,ससुर ,देवर ,नानी सास पर नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह और उसकी छोटी बहन की शादी पूरे सामाजिक रिति-रिवाज के साथ 09-05-2013 को हुई। प्रार्थिया की छोटी बहन की शादी पीडि़ता के देवर के साथ हुई। पीडि़ता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वाले दहेज के खातिर तंग परेशान करने लगे। दी गई रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि उसका देवर शुरू से ही उस पर गंदी नियत रखता था और कई मर्तबा जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया। एक दिन जब पीडि़ता की छोटी बहन पीहर गयी हुई तो शराब के नशे में देवर ने उसके साथ जबरदस्ती की और बलात्कार करने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर पीडि़ता ने नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर धारा 376 सहित विभिन्न धारााओं के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआइ मनोज कुमार को सौंपी हैं।

