
ईसीबी:एडीएम सिटी को दिया दो टूक जबाब,स्थायी समाधान पर ही खत्म होगा आन्दोलन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। अपने सात माह से बकाया वेतन को लेकर आन्दोलनरत अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कार्मिक इस दफा आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे है। जिसके चलते न केवल मंगलवार से क्रमिक अनशन शुरू किया। बल्कि आन्दोलन समाप्त करने को लेकर एडीएम सिटी सुनीता चौधरी के आग्रह को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सरकार स्थायी समाधान करें तो ही आन्दोलन खत्म होगा। कार्मिकों ने एडीएम सिटी से कहा कि वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आज नौवें दिन कार्मिकों ने तकनीकी शिक्षा विभाग व सरकार विरोधी नारे लगाए। रेक्टा प्रवक्ता डॉ महेन्द्र व्यास ने बताया कि आज धरना-प्रदर्शन स्थल पर बीकानेर एडीएम सिटी सुनीता चौधरी ने कार्मिक ों से धरना-प्रदर्शन स्थगित करने का आग्रह किया और कहा कि सरकार आपकी माँग पर गंभीरता से मंथन कर रही है। परंतु कार्मिकों ने तकनीकी शिक्षा विभाग व सरकार की बातों पर आश्वस्त नहीं हुए हैं, कार्मिकों ने कहा कि जब तक वेतन उनके बैंक खातों में न आ जाए एवं ईसीबी का पूर्ण सरकारीकरण न किया जाए तब तक धरना जारी रहेगा।
इनका मिला समर्थन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार किराड़ू ने धरना-प्रदर्शन के समर्थन मे आए।पूर्व में राष्ट्रीय भ्रस्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान नई दिल्ली ने रेक्टा को समर्थन पत्र जरी कर सरकार की कड़ी निदा करते हुए मुख्मंत्री को पत्र लिखा है एवं बीकानेर महापौर ने अपने फेसबुक पेज से कर्मचारियों का समर्थन करते हुए वेतन वितरण शीघ्र करवाने हेतु सरकार से आग्रह किया है।
ये बैठे क्रमिक अनशन पर
पहले दिन क्रमिक अनशन पर रेस्टा अध्यक्ष डॉ शौकत अली,राजेंद्र शेखावत,मनोज कुडी,गणेश सिंह,धरमाराम,उदय कुमार व्यास,देवेन्द्र कुमार,राजेंद्र यादव,परमिंदर,सुनील कुमार झीझा,कैलाश कुमार बैठे। उधर मीडिया द्वारा लगातार खबरों के प्रकाशन पर उदय कुमार व्यास ने आभार जताया।

