भाटी ने कहा कि पुलिस का काम तो हम करते है,सहमा थाना;देखें वीडियो

भाटी ने कहा कि पुलिस का काम तो हम करते है,सहमा थाना;देखें वीडियो

बीकानेर। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने बज्‍जू थाना पुलिस की ओर से 97 वर्षीय बुजुर्ग गुलाब सिंह, प्रतिष्ठित व्‍यापारी नीम्‍बसिंह कोटडिया व अन्‍य ग्रामीणों को झूठे मामले में फंसाकर तंग और परेशान करने के मामले को लेकर बुधवार को बज्‍जू पुलिस थाने का घेराव किया। इस दौरान भाटी ने सीओ ओमप्रकाश, सीआई प्रहलाद राय को खूब खरी-खरी सुनाई।
भाटी ने कहा कि 97 वर्षीय बुजुर्ग पर बर्छी लेकर दौडने का आरोप मंढ कर बेवजह परेशान करना शर्मनाक है।

 

https://www.facebook.com/AnshumanSinghBhatiTEAM/videos/765191567242546/?t=27

जिस बुजुर्ग का पूरा शरीर कांप रहा है वो भला कैसे हथियार लेकर किसी के पीछे दौड लगा सकता है। भाटी के घेराव के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कहा कि पुलिस का काम तो हम करते है। पुलिस तो बखेडा कर देती है,जिससे शांति भंग होती है। पुलिसकर्मी केवल अपनी सफाई देते नजर आए। इस बीच, पता चला है कि पुलिस प्रशासन ने पूर्व मंत्री भाटी को आश्‍वस्‍त किया है कि इस मामले में दोषी जनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भाटी ने घेराव खत्‍म किया।

Join Whatsapp 26