[t4b-ticker]

गाय की पीठ में धंसा था चाकू, जान बचाने पीछे भागती रही पुलिस की जीप

यूपी के कानपुर में सोमवार को शहर की सड़कों पर अजब नजारा दिखा. एक गाय सड़कों पर भागती रही और पुलिस वाले उसे बचाने के लिए अपनी जीप लिए उसके पीछे दौड़ते रहे. दरअसल उस गाय की पीठ में चाकू धंसा हुआ था. 

लगभग तीन घंटे तक भागमभाग भरी ये दौड़ शहर की सड़कों पर जारी रही. आखिर एक गली में पुलिस ने किसी तरह गाय को अपने कब्जे में लेकर उसे पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गाय के शरीर में धंसे चाकू को निकाल कर उसका इलाज शुरू किया.

दरअसल, कानपुर के कर्नलगंज इलाके में इस गाय को तीन दिन पहले किसी शरारती तत्व ने चाकू मार दिया था. ये चाकू गाय के शरीर में इतना गहरा धंस गया कि उसे निकालना ही मुश्किल हो गया.

Join Whatsapp