[t4b-ticker]

ब्रेकिंग : बीकानेर- थानेदार नवनीत ने घर पर मारी रेड, 8 को दबोचा, बड़ी रकम जब्त

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसपी प्रहलाद कृष्णिया द्वारा जुआ सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी-अभी कोतवाली थानाधिकारी नवनीतसिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया और बड़ी रकम भी जब्त की।
मिली जानकारी के अनुसार बीकाजी टेकरी के पास स्थित मकान श्रवण गिरी पुत्र भंवरलाल गिरी के धर से हुसैन अली पुत्र आजाद अी, कैलाश लखाणी, युसुफ, मनोज कुमार, जगदीश पुत्र सोहनलाल, पुनमचंद पुत्र रामलाल, प्रदीप पुत्र भीरूमल सिंधी, संजु पुत्र बाबुलाल नायक को गोटीयों पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से जुआ राशि 51000 रुपए भी जब्त किए।

Join Whatsapp