
मेरी मौत का जिम्मेदार प्रशासन है, वीडियो ट्वीट कर लड़की ने काटी हाथ की नस





मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने हाथ की नस काट कर सुसाइड करने की कोशिश की. युवती ने हाथ की नस काटकर सुसाइड करने से पहले ट्विटर पर वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में किरण राजपूत नाम की इस युवती ने तमाम कागजात दिखाते हुए पुलिस पर अपने पिता के हत्यारों को बचाने और उनके मुफीद चार्जशीट तैयार करने का आरोप लगाया है.
वीडियो में किरण ने कहा है कि अपने पिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पिछले 6 महीने से मुख्यमंत्री के घर का चक्कर काटती रही. मुख्यमंत्री के घर के बाहर से पुलिसकर्मी हमें भगा देते थे. हमें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया. युवती ने पुलिस पर अपने पिता के एक हत्यारोपी से सांठगांठ कर उसे छोड़ने का आरोप लगाया है.
किरण ने नस काटकर वीडियो किया. इस ट्वीट में सीएम को भी टैग किया. ट्विटर पर युवती के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचवाया. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है. यह मामला भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है. किरण के पिता की कुछ महीने पहले ही हत्या हुई थी.
भोपाल के डीआईजी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को हॉस्पिटल ले जाकर उपचार करवाया. यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पिछले केस में युवती की रिपोर्ट पर थाना गोविंदपुरा में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. चालान की कार्रवाई की जा चुकी है.
Suicide KR rhi hu Mai koi sunvai nhi yaha andha Prashan hai I love you maa , maaf krna dosto 🙏@ChouhanShivraj pic.twitter.com/4phgXoiZgt
— kiran rajput (@kiranra16479443) November 1, 2020

