बीकानेर : गंगाशहर में बाप-बेटी ने अधेड़ को बुरी तरह पीटा, 6 नामजद, जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर : गंगाशहर में बाप-बेटी ने अधेड़ को बुरी तरह पीटा, 6 नामजद, जांच में जुटी पुलिस

– गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अधेड़ के साथ मारपीअ कर जातिसूचक गालियां निकालने के मामले में गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। परिवादी नेमाराम पुत्र स्व. धुड़ाराम मेघवाल उम्र 53 साल निवासी जवाहर स्कूल के पास भीनासर ने दी रिपोर्ट में बताया कि उक्त मुल्जमान द्वारा उसके साथ मारपीट की व जातिसूचक गालियां निकाली गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने सुनिल उर्फ चन्द्र सैनी पुत्र राजबहादुर सैनी, चेतन सैनी पुत्र राजबहादुर सैनी, राजबहादुर सैनी, बबीता पुत्री राजबहादुर सैनी, चन्द्रकांत खत्री पुत्र सत्यनारायण खत्री, लक्ष्मी देवी पत्नी सत्यनारायण खत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26