
बीकानेर : गाड़ी घुमाने से पहले ही पुलिस ने घेरा, पंजाब के तीन आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी भी क जब्त





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो की धरकपड़ अभियान के तहत आज नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध नशीली गोलियों के साथ पंजाब निवासी तीन आरोपियों केा गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में गांधी प्याऊ के पास नाकाबंदी की। इस दौरान कोलायत की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आती हुई दिखायी दी। जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो शातिर तस्करों ने कुछ मीटर पहले ही गाड़ी को रोक लिया और वापस घुमाने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी घुमाने से पहले घेर लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में अवैध नशीली गोलियों से भरा हुआ कट्टा मिला। कट्टेे में पुलिस को करीब 17700 नशीली गोलियां मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चमकौरसिंह पुत्र रौडुसिंह निवासी भंटिड़ा,नक्षत्रसिंह पुत्र बलवीरसिंह भंटिडा व हरप्रीतसिंह पुत्र गुरजीतसिंह निवासी भंटिड़ा को गिरफ्तार कर लिया और स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया हैं। पुछताछ के दौरान पता चला है कि यह गोलियों फलौदी से लायी गयी थी जो कि पंजाब ले जायी जा रही थी। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। इस कार्रवाई में थानाधिकारी विक्रम सिंह,एसआई रघुवीर सिंह,जगदीश,हरवीरसिंह ,चन्द्रभान टीम में रहें।


