
गांधी एवं पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर किया महिला कांग्रेस ने याद





खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को शहर जिला महिला कांग्रेस की ओर से जयनारायण व्यास कॉलोनी में पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि इंदिरा जी एवं सरदार वल्लभभाई का अविस्मरणीय योगदान आज़ादी से लेकर बाद में देश को एक नई दिशा देनेवाला साबित हुआ।बैंको का राष्ट्रीयकरण करके इंदिरा जी ने सबको एक कड़ी के रूप में जोडऩे का कार्य किया।
शहर जिला महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए इंदिरा जी ने अपने आप को बलिदान करना मंजूर कर लिया लेकिन विभाजन मंजूर नही किया इतना ही नही गरीबी हटाने के लिए जहां योजनाओं को मूर्त रूप दिया वही किसानों और बेरोजगारों के लिए कमाई के साधन उपलब्ध करवाए।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रियंका गहलोत,सुरेंद्र गहलोत,देवाशीष गौड़ ने श्रधांजलि देकर याद किया।


